18.1 C
New Delhi
Wednesday, December 18, 2024

Support

अपकमिंग गाड़िया: फरवरी 2022 में लॉन्च होने जा रही हैं ये दमदार कारें, देख लीजिये छूट न जाये मौका!

नया साल सुरु होते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर भी कमर कस कर तैयार हो गया है, नई गाड़ियों को लॉन्च करने के लिये। जिसकी शुरुआत टाटा मोटर्स ने जनवरी में ही सीएनजी गाड़ियों टिगोर और टियागो के साथ की थी। इसी के साथ फरवरी महीना भी ऑटोमोबाइल सेक्टर के काफी शानदार होने वाला है। फरवरी में बड़ी ब्रांड से ले कर छोटी ब्रांड तक नई गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जिसमें सबसे ज्यादा ग्राहकों का इंतजार Kia की Carens कार को ले कर है। वहीं कुछ कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट भी फरवरी 2022 में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। आइए देखतें हैं फरवरी में लॉन्च होने वाली दमदार गाड़ियों की जानकारी पूरी डिटेल में …

Audi Q7 Luxury SUV

फरवरी की शुरुआत Audi Q7 एसयूवी कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट के साथ होने वाली है, जो 03 फरवरी 2022 को लॉन्च के लिये तैयार है। Audi ने Q7 Facelift की बुकिंग ऑनलाइन शुरू कर दी है। नई क्यू7 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में कई सारे अपडेट देखने को मिलेगा और साथ ही ऑडी ने इस एसयूवी कार को पहले से ज्यादा मॉर्डन लुक में अपडेट कर दिया है। वहीं Audi Q7 Facelift के इंटीरियर में भी कई बदलाव के साथ ऑवरहॉल किया है। कंपनी इस नई क्यू7 लक्ज़री एसयूवी को केवल 340 BHP वाले 3.0 V6 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। साथ ही नई लक्ज़री एसयूवी में एडप्टिव एयर सस्पेंशन और 4×4 ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम जैसे नये फीचर देखने को मिलेगा।

audi q7 luxury suv
Audi Q7 Luxury SUV, Image Credit: Audi

Maruti Suzuki Baleno Facelift 2022

मारुती सुजुकी के नई बलेनो का भारतीय ग्राहकों को 2022 में बेसब्री से इंतजार है। मारुती के नई बलेनो का कंपनी ने प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और इसका फर्स्ट प्रोडक्शन कार 24 जनवरी 2022 को सामने भी आ चुका है। नई Baleno में अब तक का सबसे बड़ा डिज़ाइन बदलाव देखने को मिलेगा। मारुती सुजुकी ने इंटीरियर के साथ एक्सटीरियर को भी पुरे तरीके से बदल दिया है। हालांकि इस कार में कोई मैकेनिकल चेंजेज नहीं किया है, Baleno का डिजाइन प्लेटफार्म वही रहेगा। मारुती बलेनो कार में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डेशबोर्ड, एंबेडेड सिम के साथ वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्टेड फीचर्स देखने को मिलेगी। साथ ही नई बलेनो में 83 एचपी का 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें:- भारत में 5 लाख के अंदर बेस्ट 6 कार, देखते बोलेंगे दिल खुश कर दीया

maruti baleno facelift 2022
Maruti Suzuki Baleno Facelift 2022, Image Credit: Google

MG (Morris Garages) ZS EV Electric Car

MG Motor अपनी ZS EV इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट फरवरी 2022 में लॉन्च करने जा रही है। एमजी मोटर ZS EV इलेक्ट्रिक कार में कई सारे बड़े बदलाव भी करने जा रही है। इसमें 44kWh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है, और साथ ही अब इसमें 51kWH की यूनिट भी दी जा सकती है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ZS ईवी में बड़ी बैटरी आने के बाद इस कार की रेंज 419 किमी से अब 480 किमी हो जाएगी। इस कार के फीचर्स की बात करे तो ZS EV फेसलिफ्ट में नई नए अलॉय व्हील्स और नई ग्रिल, न्यू LED यूनिट्स, अपडेटेड फ्रंट और रिअर बंपर देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा MG ZS EV में 0.1 इंच की टचस्क्रीन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जर भी मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें:- TOP CNG CARS: देखें पांच ऐसी CNG गाड़ियों के बारे में जो आपके पॉकेट के लिए काफी किफायती साबित हो सकती है.

morris garages zs ev facelift 2022
Morris Garages Zs Ev Facelift 2022, Image Credit: MG Motor

Kia Carens SUV Car

किआ ने इस कार को पिछले साल दिसंबर 2022 में एक वर्ल्डवाइड इवेंट में लॉन्च किया था। किआ की भारत में यह चौथी कार होगी, जिसे इंडिया में ही Kia ने डेवलप किया गया है। इस एसयूवी को किया ने सेल्टोस के प्लेटफॉर्म पर ही डिज़ाइन किया है। बात करे इस कार फीचर्स की तो इसमें नई डिज़ाइन वाले एलईडी हेडलैंप्स और टेल लैंप्स देखने को मिलेगा। साथ ही ये एसयूवी कार 6 और 7-सीटर वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च होने वाली है। ये एसयूवी कार अपने कैटेगरी की सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ आने वाली है। किआ कारेंस के इंटीरियर में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कलर एंबियंट लाइटिंग, बोस का 8-स्पीकर सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सेफ्टी के लिए 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स मिलेंगे। कारेंस के इंजन की बात करे तो इसमें 140 एचपी का 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 115 एचपी का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 114 एचपी का 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। वहीं इस कार का कम्पटीशन हुंडई अल्कजार, मारुती अर्टिगा, महिंद्रा मराजो, MG हेक्टर प्लस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा।

ये भी पढ़ें:- BEST CNG CARS: जानिए भारत की 5 ऐसी CNG कार के बारे में जो आपके लिए किफायती साबित हो सकती है.

kia carens 2022 suv car
Kia Carens 2022 SUV Car, Image credit: Kia Motors

Jeep Compass Trailhawk SUV Car

पिछले साल जीप कंपास के फेसलिफ्ट वेरिएंट को कंपनी ने भारत में लॉन्च किया था इसके बाद कंपनी इसका हार्ड-कोर ट्रैलहॉक वैरिएंट फरवरी 2022 में इंडिया में लॉन्च करने वाली है। इस कार में 4×4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ नए अलॉय व्हील्स मिलने वाला है, जो पुराने कंपास से अलग होगा। वहीं Compass Trailhawk रिअर बंपर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। जीप कंपास ट्रैलहॉक में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच टचस्क्रीन मिलने वाला है। साथ ही इस कार के इंजन की बात करे तो माना जा रहा है कि इसमें 173 एचपी पावर वाले 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है। इस एसयूवी कार का मुकाबला फॉक्सवैगन टिगुआन और न्यू हुंडई ट्यूसॉन के साथ होने वाला है।

jeep compass trailhawk 2022
Jeep Compass Trailhawk 2022, Image Credit: Jeep

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles