31.1 C
New Delhi
Saturday, May 18, 2024

Support

महज 42 हजार के बजट में घर ले जाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगा 80 km तक की रेंज, जानें फीचर्स से लेकर रेंज तक पूरी…

भारत के टू- व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। जिसमें सबसे ज्यादा मांग सबसे कम बजट में अधिक रेंज देने वाले स्कूटरों की होती है। और इसी बढ़ती हुई मांग को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियों ने अब कम बजट में और लंबी रेंज वाले स्कूटरों को मार्केट में लॉन्च करना शुरू कर दिया है। और जिसमें से आज हम बात करेंगे इस सेगमेंट के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक- स्कूटर में से ही एक Komaki XGT KM की, जोकि अपने कम बजट में लंबी रेंज और अपने आकर्षक डिजाइन के लिए लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

और अगर आप भी कम बजट में एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। और अगर आप भी इस कोमाकी एक्सजीटी केएम को पसंद करते हैं और इसे ही खरीदना चाहते हैं। तो यहां चलिए आपको बताते हैं इस स्कूटर की कीमत से लेकर रेंज और फीचर्स के साथ ही स्पेसिफिकेशन और बैटरी तक की हर छोटी और बड़ी डिटेल के बारे में…

Komaki XGT KM कीमत
अब अगर कोमाकी एक्सजीटी केएम की कीमत की बात करें तो एस ई- स्कूटर को कंपनी ने 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। और बता दें कि इस स्कूटर की ये कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत है।

Komaki XGT KM बैटरी और पावर
आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60 V, 20-30 Ah तक की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक आपको दिया है। और इस बैटरी के साथ ही कंपनी ने इसमें हब मोटर को भी जोड़ा है। वहीं, इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर बैटरी केवल 6 से 8 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है।

ये भी पढ़ें: मात्र 25 से 35 हजार के बजट में खरीदें Suzuki Access 125, जानें क्या है पूरा ऑफर

Komaki XGT KM रेंज और स्पीड
अब अगर इस ई-स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात करें तो स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है, कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद आपको 80 किमी कर की रेंज देने में सक्षम है।

Komaki XGT KM ब्रेकिंग सिस्टम
इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक- स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और साथ ही रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन आपको दिया है। और इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को भी इसमें जोड़ा है।

Komaki XGT KM फीचर्स
अब इस ई- स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने आपको चार्जिंग प्वाइंट, मल्टीपल सेंसर्स,इमरजेंसी रिपेयर स्विच, एंटी थेफ्ट लॉक, सेल्फ डाइग्नोसिस, एलईडी टेल लाइट, अपडेटेबल फीचर्स, डीआरएलएस, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर,एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लौ बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेड लाइट,विविड स्मार्ट डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए हैं। तो ये थी इस ई-स्कूटर की पूरी डिटेल और अब ऐसे में अगर आप नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो बिना देर किए इस अर्फोडेबल ई- स्कूटर को अपने घर ले आएं।

Latest posts:-

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles