33.1 C
New Delhi
Saturday, May 18, 2024

Support

लो भाई आ गई Keeway sr125,इस बाइक के फीचर्स जान मां कसम प्यार हो जाएगा…?

Keeway sr125 Price In India: नई कार निर्माता कंपनी फिलहाल भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है। कंपनी अब तक पांच बाइक्स लॉन्च कर चुकी है। जिसमें तीन बाइक और दो स्कूटर शामिल हैं। आज कंपनी ने भारत में अपनी नई बाइक Keeway SR125 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 125cc की इस बाइक की कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। यह बाइक इस कीमत बिंदु पर कुछ सबसे महंगी 125cc बाइक में शामिल हो जाती है। कंपनी ने इस बाइक को तीन रंगों व्हाइट, ब्लैक और रेड में लॉन्च किया है।

कीवे SR125 एक स्क्रैम्बलर बाइक की तरह दिखता है। इसका डिजाइन कुछ हद तक Yamaha RX100 जैसा है। इस कम्यूटर बाइक में फ्रंट में राउंड एलईडी हेडलैंप, राउंड टर्न इंडिकेटर और छोटी टेल लाइट मिलती है। यह बाइक स्पोक व्हील मॉडल में ही उपलब्ध है।

बाइक में रेट्रो लुक वाला फ्यूल टैंक, रिब्ड सीट और साइड पैनल हैं। इसमें छोटा साइलेंसर लगाया गया है. इसमें क्रोम मफलर है। Keyway SR125 में आगे और पीछे मोटे टायर मिलते हैं। जो बाइक को मस्कुलर लुक देता है। ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कुल मिलाकर यह बाइक रेट्रो लुक में आधुनिक बाइक की अपील पेश करती है। Keyway SR125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग लोडेड ड्यूल शॉक्स दिए गए हैं।

फीचर्स
कीवे एसआर 125 में सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले फ्यूल, रियल टाइम माइलेज, स्पीड और गियर पोजीशन के बारे में जानकारी देती है। इसके अलावा बाइक में डे टाइम रनिंग लाइट, साइड स्टैंड कटऑफ स्विच, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और हैजर्ड स्विच है। इस बाइक में 128 एमएम ट्रेवल के साथ फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। इसके बैक सस्पेंशन सेटअप को 5-स्टेप में एडजस्ट किया जा सकता है। कंपनी ने इस बाइक में 17 इंच के फ्रंट और रियर स्पोक व्हील दिए हैं।

इंजन

कंपनी ने Keeway SR125 को 125cc फ्यूल इंजेक्टेड एयर-कूल्ड इंजन के साथ फिट किया है। यह इंजन 8.2 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 9.7 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन एक चेन के द्वारा रियर व्हील से जुड़ा होता है।

Latest posts:-

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles