31.1 C
New Delhi
Saturday, May 18, 2024

Support

दमदार फीचर्स के साथ आ रही है Maruti Suzuki Brezza 2022, देखें ब्रेज़ा 2022 की सारी डिटेल्स

हर परिवार में एक कार का होना तो बेहद ज़रूरी होता ही है। सबका सपना होता है कि उसके पास एक कार जरूर ही हो लेकिन आज कल के महंगाई के ज़माने में यह सबके लिए मुमकिन नहीं है की वह आसानी से कार खरीद सकें। ऐसे ही लोगों के लिए Maruti मार्केट में लेकर आई है Vitara Brezza 2022 जो की एक बजट फ्रेंडली कार है और यह आपके बजट में बिलकुल फिट बैठेगा।

कैसा होगा Vitara Brezza 2022 का इंजन?

इस साल आने वाली Vitara Brezza के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आने वाले मॉडल में मौजूदा मॉडल की तरह 1.5-लीटर की क्षमता वाला इंजन होगा। जिसमें 4-सिलेंडर यूनिट होंगे। ये पॉवर ट्रेन 103 bhp की पॉवर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। साथ ही आपको बता दें, ट्रांसमिशन विकल्प भी हूबहू पहले जैसे होने वाले हैं। जिसमें 5-स्पीड मैनुअल (5-speed manual) और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी (4-speed torque converter AT) शामिल हैं।

मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा 2022
मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा 2022

ऐसा शानदार होगा 2022 Maruti Brezza का इंटीरियर!

Maruti Suzuki Brezza 2022 के इंटीरियर में बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार केबिन को पूरी तरह से नया रूप दिया जाएगा। साथ ही बता दें, केबिन में अच्छी क्वालिटी का प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाएगा। आपको डैशबोर्ड में भी नई फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन (floating infotainment screen) देखने के मिलेगी। वहीं, स्टीयरिंग व्हील यूनिट (steering wheel unit) और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (analog instrument cluster) भी पहले की तरह ही रहेगा। शानदार फ़ीचर्स में पैडल शिफ्टर्स (paddle shifters), सिम-आधारित कनेक्टिविटी सूट (SIM-based connectivity suite) जैसे अपग्रेड दिखाई देंगे। जिसमें जियोफेंसिंग (geofencing), इंट्रूशन डिटेक्शन (intrusion detection) और रीयल-टाइम ट्रैकिंग (real-time tracking) आदि शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- Tata Safari 2022: टाटा मोटर्स लॉन्च करने वाली है अब तक की सबसे Luxury सफारी एसयूवी

maruti suzuki brezza 2022
Maruti Suzuki Brezza 2022

जानें Vitara Brezza 2022 के एक्सटीरियर बारे में ये ख़ास बातें:

हाल के स्पाई शॉट्स से, हम देख सकते हैं कि Maruti Suzuki Vitara Brezza 2022 मॉडल में सनरूफ (sunroof), और क्रूज़ कंट्रोल (cruise control) जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही हर बार की तरह इसमें ओटोमेटिक हेडलाइट्स (automatic headlights), रेन-सेंसिंग वाइपर (rain-sensing wipers) और एलईडी फॉग लैंप (LED fog lamps) भी पेश किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Hyundai Venue Facelift 2022: जल्द ही धमाल मचाने आ रही है नई Hyundai Venue Facelift 2022, फीचर ऐसा की…

maruti suzuki brezza 2022 launch date
Maruti Suzuki Brezza 2022 Model

ये होगी मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा 2022 कार की क़ीमत:

आपको बता दें, ये कार Hyundai Venue Facelift, Kia Sonet, Nissan Magnite, Toyota Urban Cruiser, Renault Kiger, Tata Nexon और Mahindra XUV300 को कड़ी टक्कर दे सकती है। वहीं अनुमान के अनुसार, Maruti Brezza 2022 के की क़ीमत 8 लाख से 11.50 लाख के बीच में होगी।

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles