31.1 C
New Delhi
Saturday, May 18, 2024

Support

मात्र 19 हजार रुपये में Yamaha R15S स्पोर्ट्स बाइक को बनाएं अपना, इतनी बनेगी मंथली EMI, जानें पूरा फाइनेंस प्लान..

देश के टू- व्हीलर सेक्टर में स्पोर्ट्स बाइक वाला सेगमेंट एक सबसे प्रीमियम सेगमेंट हैं, जिसमें आने वाली बाइकों को अपनी स्पीड के साथ-साथ स्टाइल के लिए भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। और इस सेगमेंट में बजाज, होंडा, यामाहा और सुजुकी जैसी कंपनियों की बाइकें सबसे अधिक संख्या में मार्केट में मिलती हैं। और इस स्पोर्टस् बाइक सेगमेंट में मौजूद बाइकों में से आज हम बात करेंगे यामाहा आर15 एस स्टैंडर्ड की, जोकि अपने स्टाइल के अलावा अपनी स्पीड के लिए भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाती है।

आपको बता दें कि यामाहा आर15 एस स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1,57,600 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरु है। जोकि ऑन रोड होने पर 1,85,242 रुपये तक हो जाती है। और अगर आप भी इस बाइक को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं, लेकिन इसकी ज्यादा कीमत की वजह से इसे खरीद नहीं पा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इतनी मोटी रकम को एक साथ खर्च किए बिना आप कैसे इस बाइक को आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के जरिए खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से, अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं। तो बैंक इसके लिए आपको 1,85,242 रुपये तक का लोन देगा। और ये लोन मिलने के बाद आपको 19000 रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट जमा करने होगी। और उसके बाद आपको हर महीने 5,341 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि यामाहा आर15 एस पर दिए जा रहे इस लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 3 वर्ष का समय तय किया गया है। और इस समय अवधि के दौरान बैंक आपसे दिए गए लोन अमाउंट पर 9.7 फीसदी की वार्षिक दर से अपना ब्याज लेगा।

फाइनेंस प्लान के तहत मिल रहे लोन के अंदर डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद, चलिए अब आपको बताते हैं इस बाइक के इंजन औप पावर से लेकर दमदार माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल के बारे में…

यामाहा आर15 एस इंजन और पावर
अब अगर यामाहा आर15एस के इंजन और पावर की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने आपको सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी का इंजन उपल्ब्ध कराया है। जोकि लिक्विड कूल्ड टैक्निक पर बेस्ड है। और यह इंजन 18.6 पीएस की पावर और 14.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इस इंजन के साथ ही 6 स्पीड गियरबॉक्स को भी इसमें आपको दिया गया है।

यामाहा आर15 एस ब्रेकिंग सिस्टम
अब इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील और रियर दोनों व्हील में आपको डिस्क ब्रेक दिया है। जिसके साथ ही डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को भी इसमें जोड़ा गया है। और साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को भी इसमें दिया गया है।

यामाहा आर15 एस माइलेज
वहीं, इसकी माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 40Km/Litre तक का माइलेज देती है। और इस माइलेज को ARAI द्वारा सेर्टिफाइड भी किया गया है।

Latest posts:-

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles