31.1 C
New Delhi
Saturday, May 18, 2024

Support

Poise Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर करता है 140 km तक की रेंज का दावा, जानें इसकी कीमत से

देश में इलेक्ट्रिक टू -व्हीलर सेक्टर में सबसे अधिक संख्या स्कूटर की मार्केट में मौजूद है। जिसमें आपको अलग -अलग कीमत और फीचर्स वाले स्कूटर आसानी से बाजार में मिल जाते हैं। इसमें आपको ओला इलेक्ट्रिक से लेकर एथर एनर्जी के साथ- साथ हीरो इलेक्ट्रिक और सिंपल वन जैसी कंपनियों के अलाावा कई अन्य कंपनियों के स्कूटर भी आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं। और इसी मौजूदा रेंज में आज हम बात करेंगे Poise Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर की, जोकि एक यूनिक डिजाइन और फीचर्स वाला स्कूटर है, और इसे इसकी लंबी रेंज के अलावा कम कीमत के लिए भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

अगर ऐसे में आप भी कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक- स्कूटर को पसंद करते हैं तो चलिए आपको बताते हैं इसकी कीमत से लेकर इसके फीचर्स और रेंज के अलावा स्पेसिफिकेशन्स और बैटरी तक की हर छोटी बड़ी डिटले के बारे में…

Poise Grace कीमत
सबसे पहले अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक- स्कूटर को कंपनी ने 87,542 रुपये तक की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। और यह टॉप वेरिएंट में जाने पर इसकी कीमत 93,465 रुपये तक हो जाती है।

Poise Grace बैटरी और पावर
अब अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगाई गई बैटरी और इसकी मोटर के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको 60V, 42 Ah की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगा कर दिया गया है। और इस बैटरी के साथ ही कंपनी द्वारा 800 W की मोटर भी इसमें लगाई गई है।

ये भी पढ़ें: Electric Car: MG भी जल्द पेश करने वाली है अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होगी रेंज और उसके फीचर्स..

Poise Grace रेंज और स्पीड
वहीं, अब इसकी रेंज और स्पीड के बारे में बात करें तो इसकी रेंज को लेकर कंपनी का दावा है, कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 110 से 140 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। और इस रेंज के साथ ही आपको 50 किमी प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड भी मिल जाती है।

Poise Grace ब्रेकिंग सिस्टम
अब इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस ई- स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने आपको इसके फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। जिसके साथ ही इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को भी जोड़ा गया है। अब इसके सस्पेंशन सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और इसके रियर में स्प्रिंड बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को कंपनी द्वारा लगाया गया है।

Poise Grace फीचर्स
अब इस ई- स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेड लाइट,डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटच ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स दिए हैं।

Poise Grace कलर ऑप्शन
अब अगर इस ई- स्कूटर में दिए जा रहे कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक- स्कूटर को चार कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया है। जिसमें पहला कलर ब्लैक, दूसरा कलर ग्रे, तीसरा कलर व्हाइट और चौथा कलर ब्लू कलर शामिल हैं।

Latest posts:-

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles