14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 17, 2024

Support

Royal Enfield जल्द मार्केट में लॉन्च करेगी अपनी 5 नई क्रूजर, एडवेंचर और रेट्रो बाइक्स…

क्रूजर और एडवेंचर सेगमेंट की बाइक का जिक्र होते ही सबसे पहले जिस कंपनी का नाम दिमाग में आता है, वो है Royal Enfield जिसकी इन दोनों ही सेगमेंट में काफी ज्यादा मजबूत पकड़ है। और अब कंपनी अपने इसी दबदबे को मार्केट में कायम रखने के लिए अपनी 6 न्यू बाइकों को मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग पर काम कर रही है। बता दें कि अपनी इन छह बाइकों में से कंपनी द्वारा पहली बाइक Royal Enfield Hunter 350 को भारतीय बाजार में पेश किया जा चुका है। और रॉयल एनफील्ड हंटर को मार्केट में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी 3 इंजन सेगमेंट जिनमें 350 सीसी से लेकर 450 सीसी और 650 सीसी तक में कंपनी अपनी इन पांच बाइकों को चरणबद्ध तरीके के साथ बाजार में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। और जिसमें आज हम आपको बताएंगे उन पांच बाइकों की डिटेल के बारे में जोकि बहुत ही जल्द भारत के घरेलू मार्केट में अपनी धांसू एंट्री देने वाली हैं।

रॉयल एनफील्ड Classic 650
रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग बाइकों में से एक क्लासिक 350 को मिलती हुई सफलता को देखते हुए, इसके बाद अब जल्द ही इसका हैवी इंजन वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। जोकि 650 सीसी सेगमेंट वाला होगा। बता दें कि इस बाइक का डिजाइन और फीचर्स आपको 350 सीसी की तरह ही मिलेंगे, बस इसमें इंजन आपको 650 सीसी का दिया जाएगा। और कंपनी अपनी इस बाइक को 3.10 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ अगले साल जनवरी 2023 में मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें: महज 9 हजार रुपये में Hero Super Splendor Canvas Black Edition के बनें ऑनर , जानें कितनी बनेगी मंथली EMI, पढ़ें फाइनेंस प्लान की….

रॉयल एनफील्ड Scram 450
बता दें कि रॉयल एनफील्ड कंपनी ने हाल ही में अपनी स्क्रैम 410 को मार्केट में पेश किया है, जिसके बाद अब कंपनी इसके 450 सीसी वाले वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। और इस बाइक का डिजाइन भी मार्केट में मौजूद स्क्रैम 410 की तरह ही होगा, लेकिन वहीं, इसके फीचर्स और इसके बॉडी ग्राफिक्स को अपडेट मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक को कंपनी द्वारा अगले साल फरवरी 2023 में 2.80 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड Himalayan 450
अब अगर रॉयल एनफील्ड हिमालयन की बात करें तो यह अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग वाली एडवेंचर बाइक है। जोकि अपनी मजबूती के चलते काफी ज्यादा पसंद की जाती है। और कंपनी की ये बाइक 411 सीसी वाले इंजन के साथ बाजार में मौजूद है। और अब कंपनी इस बाइक के 450 सीसी वाले इंजन वेरिएंट पर काम करने में लगी है। वहीं, इस बाइक को इस साल के अंत तक यानी की दिसंबर 2022 में 3 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ मार्केच में उतारा जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड Super Meteor 650
रॉयल एनफील्ड कंपनी ने मेटेओर 350 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, जोकि अपने डिजाइन के चलते बाजार में काफी अच्छी सफलता इस समय हासिल कर रही है। और अब इस बाइक में हैवी इंजन की मांग आने के बाद कंपनी अपनी इस बाइक को 650 सीसी वाले इंजन के साथ मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। जिसका डिजाइन इस समय मार्केट में मौजूद बाइक जैसा ही रहेगा। और इस बाइक को कंपनी दिवाली के फेस्टिव सीजन के आस- पास 3.50 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ बाजार में पेश कर सकती है।

रॉयल एनफील्ड Shotgun 650
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक के लॉन्च होने की खबरें बहुत पहले चर्चाओं में बनी हुईं है। जिसकी सबसे खास वजह है इस नई बाइक का कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जाना। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये एक रेट्रो डिजाइन वाली बाइक होगी। जिसे कंपनी द्वारा दिवाली के खास मौके पर मार्केट में उतारा जा सकता है। और इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम)तक होने की उम्मीद लगाई है।

Latest posts:-

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles