मारुति सुजुकी के लिए यह साल बहुत ज्यादा व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि मारुति सुजुकी भारत में 8 नए मॉडल लॉन्च कर सकती है. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में है Maruti Suzuki Ertiga MPV Facelift 2022 जिसे मध्यम वर्गीय भारतीयों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है. सूत्रों की मानें तो Maruti Suzuki अगले महीने भारतीय मार्केट में 2022 Ertiga Facelift मॉडल को लॉन्च करने जा रही है. मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट 2022 मॉडल कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है. अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे है, तो देखें पूरी जानकारी इस आर्टिकल में.
हालांकि अगर आप अर्टिगा के नए मॉडल से ज्यादा उम्मीद लगाए बैठे है तो आपके उम्मीदों पे पानी फिरने वाला है, क्योंकि मारुती सुजुकी ने इस MPV कार के इंटीरियर और एक्सटेरियर में मामूली बदलाव किए हैं. नई तस्वीर से पता चलता है की 2022 Maruti Suzuki Ertiga Facelift में नए डिज़ाइन का ग्रिल मिल सकता हैं. साथ ही 2022 Ertiga Facelift के प्रोटोटाइप से पता चलता है कि इस MPV कार में ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला है, हर जगह से यह कार लगभग पुराने मॉडल जैसी ही रहने वाली है. क्योंकि कार का बोनट स्ट्रक्चर, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, फॉग लैंप्स के लिए सी-शेप डिज़ाइन, ब्लैक वी-शेप्ड अलॉय व्हील्स पहले जैसे मिलने वाले है.
नई 2022 मारुती सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट में क्या-क्या बदलाव होने वाले है
2022 Ertiga Facelift के प्रोटोटाइप को देख कर अनुमान लगाया जा सकता है की कार के बैक साइड में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला हैं, साथ ही टेल लैंप के डिजाइन में मामूली बदलाव मिलने वाला है और कार के बम्पर और टेलगेट में कंपनी ने अधिक बदलाव नहीं किया है.
2022 Maruti Ertiga Facelift इंटीरियर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और केबिन में नए रंग की अपहोल्स्ट्री मिल सकता है जिससे इस कार के इंटीरियर को फ्रेश डिज़ाइन लुक दिया जा सके. साथ ही इसके अलावा कंपनी नई 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट MPV में पहले जैसे ही फीचर्स देने वाली है. जिनमें कलर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस मोबाइल चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस कार एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट व स्टॉप और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Ertiga Facelift 2022 में फ्रंट सीट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 5000 दे कर अपने घर ले जाय Maruti Suzuki की ये शानदार कार
नई 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट का इंजन और पावर
2022 नई मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट के इंजन में बड़ा बदलाव की संभावना नहीं है। नई एर्टिगा 2022 फेसलिफ्ट मॉडल में मौजूदा मारुती सुजुकी एर्टिगा की तरह 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि 106bhp की पावर पे 140Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट एमपीवी कार को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ मारुती सुजुकी लॉन्च कर सकती है। साथ ही इस कार में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है। साथ कंपनी इस MPV कार को सीएनजी मॉडल में भी लॉन्च कर सकती है.
नई 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट का कीमत और कॉम्पिटिटर
इंडिया में नई मारुती सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट 2022 का अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये (शुरुआती कीमत) हो सकता है. और इस MPV कार का मुकाबला किआ कैरेंस, रेनॉ ट्राइबर, महिंद्रा मराजो और Hyundai Alcazar से होने वाला है.