कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) अपने लुक्स के लिए जानी जाती है। हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) ने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) के रूप में स्थान हासिल किया है। आपको बता दें, इस साल अगस्त तक हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट (Hyundai Venue facelift) लॉन्च की जाएगी। इस कार को परीक्षण के दौरान विदेशी सड़कों पर देखा गया था। जिसके बाद अब ये कार भारत में भी देखी जा चुकी है। जानकारी के अनुसार इस गाड़ी को हाल ही में चेन्नई, तमिलनाडु (Chennai, Tamil Nadu) में हुंडई के कारखाने के आसपास देखा गया था।
कैसा होगा Hyundai Venue Facelift 2022 कार का पॉवर ट्रेन?
आपको बता दें, Hyundai Venue के मौजूदा इंजन-ट्रांसमिशन विकल्पों को बरकरार रखा जाएगा। अभी के मॉडल में 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो-पेट्रोल और साथ ही 1.5L टर्बो-डीजल उपलब्ध है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी (5-speed MT), 6-स्पीड आईएमटी (6-speed iMT), 7-स्पीड डीसीटी (7-speed DCT) और 6-स्पीड एमटी (6-speed MT) शामिल हैं।
जानिए Venue Facelift 2022 के ये कुछ बाहरी बदलाव:
बता दें, इस दौरान कार पूरी तरीक़े से ढकी हुई थी। हालांकि, यहां रिडिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स का एक सेट देखा गया है। साथ ही Hyundai वेन्यू फेसलिफ्ट के टेस्टिंग कार पर टेल लैंप (tail lamps) का एक नया सेट को भी देखा गया है। वहीं, फ्रंट-एंड पर, हेडलैंप क्लस्टर (headlamp cluster) के किनारे एलईडी डीआरएलएस (LED DRLs) के साथ मौजूदा लेआउट हैं। कार में रिडिजाइन की गई स्कफ प्लेट और टक्सन जैसी रेडिएटर ग्रिल (Tucson-like radiator grille) के साथ नया बंपर कार्ड होने की उम्मीद है। बात दें, इस साल की कार में एक ट्वीक्ड बम्पर देखा जा सकता है।
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट 2022 के इंटीरियर में दिखेंगे ये नए फ़ीचर्स!
कई उम्मीदें की जा रही है कि वेन्यू के बाहर के साथ-साथ अंदर भी कुछ बदलाव होंगे। जिसमें एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (all-digital instrument cluster), 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट (10.25-inch touchscreen infotainment unit), 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम (7-speaker Bose sound system) और कनेक्टिविटी फीचर्स में भी कई अपग्रेडेशन देखने को मिल सकता है। हालांकि, अंदर कार में उतना ही स्पेस रहेगा जितना अभी तक सभी SUV में मिला है क्योंकि Hyundai Venue Facelift SUV के साइज़ में बदलाव नहीं करेगी।
Hyundai Venue Facelift 2022 के बारें में जानें ये बातें:
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट 2022 की कीमत में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। लॉन्च होने के बाद ये कार किआ सॉनेट (Kia Sonnet), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) और महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) के कड़ी टक्कर दे सकती है। ख़बर लिखने तक कंपनी द्वारा अन्य किसी बात को साझा नहीं किया गया है।