14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 17, 2024

Support

घरेलू और कमर्शियल दोनों कामों के लिए चाहते हैं एक लंबी रेंज और कम बजट वाला स्कूटर? तो यह खबर आपके बहुत काम…

भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर की रेंज इस समय काफी तेजी से ग्रो कर रही है। जिसमें सबसे अधिक संख्या स्कूटरों की है। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में आपको कम कीमत में लंबी रेंज और साथ ही बढ़िया फीचर्स वाले स्कूटर बहुत ही आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं। और आज इस मौजूदा रेंज में हम जिस इलेक्ट्रिक -स्कूटर की बात करेंगे वो है Tunwal Elektrika कंपनी का tunwal Elektrika 60 जोकि एक इलेक्ट्रिक मोपेड है। और यह मोपेड कम बजट में काफी लंबी रेंज देने का दावा करती है। और इस इलेक्ट्रिक मोपेड की सबसे खास बात ये है कि इसे घरेलू के साथ- साथ कमर्शियल दोनों ही कामों के लिए बहुत ही आसानी से यूज़ किया जा सकता है। और अगर ऐसे में आप भी डुअल पर्पस वाला कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं, और उसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसलिए चलिए आपको बताते हैं इस स्कूटर की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और रेंज के साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन तक की पूरी डिटेल के बारे में।

Tunwal Elektrika 60V कीमत
सबसे पहले अगर इस टनवाल इलेक्ट्रिका के इस इलेक्ट्रिक मोपेड की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 65,040 रुपये तक की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ बाजार में पेश किया है। और इस इलेक्ट्रिक मोपेड की यह एक्स शोरूम कीमत ही इस मोपेड की ऑन रोड कीमत भी है।

Tunwal Elektrika 60V बैटरी और पावर
अब अगर इसकी बैटरी और पावर की बात की जाए तो टनवाल इलेक्ट्रिका में कंपनी ने 60V, 26Ah की क्षमता वाला लीथियम आयन बैटरी पैक आपको लगाकर दिया है। और इसके साथ ही इसमें बीएलडीसी मोटर को भी लगाया गया है।

Tunwal Elektrika 60V रेंज और स्पीड
वहीं, इसकी रेंज और स्पीड को लेकर टनवाल इलेक्ट्रिका कंपनी दावा करती है, कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक मोपेड आपको 70 से 120 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें: Poise Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर करता है 140 km तक की रेंज का दावा, जानें इसकी कीमत से

Tunwal Elektrika 60V ब्रेकिंग सिस्टम
अब अगर Tunwal Elektrika 60V के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने इसके ब्रेकिंग सिस्टम मे आपको फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और इसके रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। और इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही इसमें स्पॉक व्हील और ट्यूबलेस टायर को भी जोड़ा गया है। वहीं, इसके सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी द्वारा इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम और साथ ही रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को लगाया गया है।

Tunwal Elektrika 60V फीचर्स
अब अगर Tunwal Elektrika 60V के फीचर्स की बात की जाए तो टनवाल इलेक्ट्रिका में आपको चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी हेड लाइट,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ईबीएस, डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स कंपनी द्वारा दिए गए हैं। तो ये थी इस इलेक्ट्रिक मोपेड के बारे में पूरी जानकारी। और अब अगर आपको लगता है कि आपको एसे ही किसी स्कूटर की जरुरत है अपनी रोजमर्रा के जिंदगी में अपने कामों को निपटाने के लिए तो बिना देरी किए आप इस स्कूटर को खरीदें और इसका फायदा लें।

Latest posts:-

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles