Tata Punch Pure Rhythm: देश के कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में आने वाली माइक्रो एसयूवी कारों की मांग हाल के वर्षों में काफी ज्यादा तेजी से बढ़ी है। और इस बढ़ती मांग देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में कम बजट में आने वाली एसयूवी को उतारना शुरु कर दिया गया है। और इस माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मौजूद एसयूवी में से आज हम बात करेंगे टाटा पंच की,
जोकि अपनी कंपनी के साथ- साथ अपने सेगमेंट की भी काफी पॉपुलर कार है और बता दें कि इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हो रखी है। और अगर आप भी ऐसे में अपने परिवार के लिए बढ़िया सी कार घर लाने की सोच रहे हैं, तो ये Tata Punch Pure Rhythm आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं इस कार की कीमत और फीचर्स से लेकर इसके स्पेसिफिकेशन्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल के बारे में सब कुछ…
Tata Punch Pure Rhythm कीमत
सबसे पहले अगर टाटा पंच के प्योर रिदम वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो, इस कार कीमत 6,14,900 रुपये से शुरु है। जोकि ऑन रोड होने पर 6,98,611 रुपये तक हो जाती है। लेकिन अगर आपके पास इसे खरीदने के लिए इतना बजट नहीं है, लेकिन आप कार को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उस ईजी फाइनेंस प्लान के बारे में जिसके जरिए आप इस कार को बिना 7 लाख रुपये एक साथ खर्च किए बहुत ही आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं।
Tata Punch Pure Rhythm फाइनेंस प्लान
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से, अगर आप इस टाटा पंच प्योर रिदम वेरिएंट को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं। तो बैंक इसके लिए आपको 6,28,611 रुपये तक का लोन देगा। और इस लोन के बाद आपको 70,000 रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी।
और फिर उसके बाद हर महीने आपको 13,294 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि टाटा पंच प्योर रिदम वेरिएंट पर मिल रहे इस लोन को चुकाने के लिए बैंक की ओर से 5 वर्ष का समय तय किया गया है। और इस समय अवधि के दौरान बैंक आपसे दिए गए लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी तक की वार्षिक दर से अपना ब्याज लेगा।
फाइनेंस प्लान के जरिए मिलने वाले लोन से लेकर डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद, चलिए अब आपको बताते हैं इस Tata Punch Pure Rhythm के इंजन से लेकर माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल के बारे में…
Tata Punch Pure Rhythm इंजन और पावर
सबसे पहले अब अगर Tata Punch Pure Rhythm के इंजन और पावर की बात की जाए तो इस टाटा पंच में कंपनी ने 1199 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन आपको दिया है। और यह इंजन 84.48 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इस इंजन के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन को भी इसमें दिया गया है।
Tata Punch Pure Rhythm माइलेज
वहीं, Tata Punch Pure Rhythm की माइलेज को लेकर टाटा मोटर्स दावा करती है कि ये एसयूवी आपको 18.97 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। और इस माइलेज को ARAI द्वारा सेर्टिफाइड भी किया गया है।
LATEST POSTS:-
- भारतीय बाजार में इस दिन भंगड़ा करने आ रही है Toyota Innova Hycross, जानें….
- लो भाई आ गई Keeway sr125,इस बाइक के फीचर्स जान मां कसम प्यार हो जाएगा…?
- Rezvani Armoured SUV : आर्मी टैंक, बुलेट जैसी सुविधाओं के साथ रेजवानी आर्मर्ड कार ने मचाया तहलका, कीमत जान कहेंगे OMG!
- महज़ 12 हजार देकर घर ले जाएं AMO Jaunty Plus Electric Scooter, जाने आसान EMI प्लान
- September 2022 की Top 3 Best Selling SUV की रेस में टॉप पर Maruti Brezza, दूसरे और तीसरे पायदान इन एसयूवी ने…
- जानें TVS Ronin Single Tone Base Model का फाइनेंस प्लान, साथ ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की…
- अगस्त में Maruti Baleno की हुई बंपर बिक्री, जानें वजह? साथ ही कीमत और फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक…
- क्रूजर बाइक के शौकीन हैं तो मात्र 16 हजार में Bajaj Avenger Cruise 220 को घर ले जाएं घर, जानें पूरा…
- दमदार स्पीड और स्टाइल वाली ये Yamaha R15 V4 Dark Knight 20 हजार देकर ले जाएं घर, पढ़ें फाइनेंस…
- बहुत आसान डाउन पेमेंट के साथ Maruti Baleno Delta AMT को ले जाएं घर, पढ़ें फाइनेंस प्लान…