देश के कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में प्रीमियम कारों की एक काफी लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है, जोकि मिड रेंज में आपको आसानी से मिल जाती हैं। और इन कारों को इनकी कम कीमत के साख- साथ इनके इंजन और फीचर्स के अलावा स्टाइलिश डिजाइन के चलते लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
और प्रीमियम हैचबैक की इसी मौजूदा रेंज में से आज हम बात करेंगे फॉक्सवैगन पोलो की, जोकि अपने डिजाइन के साथ- साथ अपने फीचर्स और पावर को लेकर काफी ज्यादा पसंद की जाती है। और अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं।
तो ये Volkswagen Polo TSI Comfortline आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं इस Volkswagen Polo TSI Comfortline की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेश की कंप्लीट डिटेल।
Volkswagen Polo TSI Comfortline कीमत
सबसे पहले अगर Volkswagen Polo TSI Comfortline की कीमत की बात करें तो, वॉक्सवैगन पोलो के 1.0 टीएसआई कंफर्टलाइन वेरिएंट की कीमत 7,80,500 रुपये से शुरू है। जोकि ऑन रोड होने पर 8,69,867 रुपये तक हो जाती है। और अगर आप भी इस कार को पसंद करते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं,
लेकिन आपके पास इसे खरीदने के लिए इतना बजट नहीं है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस कार को बिना एक साथ 7.5 लाख रुपये खर्च किए आसानी से फाइनेंस प्लान के जरिए इसे खरीद कर इसके मालिक बन सकते हैं।
Volkswagen Polo TSI Comfortline फाइनेंस प्लान
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से, अगर आप इस कार को पाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं। तो इसके लिए बैंक आपको 7,91,552 रुपये तक का लोन देगा। और इस लोन के मिलने के बाद आपको 88,000 रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी।
और उसके बाद आपको हर महीने 16,740 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि वॉक्सवैगन पोलो 1.0 टीएसआई कंफर्टलाइन पर मिल रहे इस लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 5 वर्ष का समय तय किया गया है। जिसके दौरान बैंक दिए गए इस लोन अमाउंट पर आपसे 9.8 फीसदी तक की वार्षिक दर से अपना ब्याज लेगा।
फाइनेंस प्लान के तहत मिल रहे लोन से लेकर डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल जानने के बाद, चलिए अब आपको बताते हैं Volkswagen Polo TSI Comfortline के इंजन और पावर से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी जानकारी के बारे में…
Volkswagen Polo TSI Comfortline इंजन और पावर
अब अगर सबसे पहले Volkswagen Polo TSI Comfortline के इंजन और पावर की बात की जाए तो कंपनी ने इस हैचबैक में 999 सीसी का 1.0 लीटर टीएसआई इंजन आपको दिया है। और यह इंजन 108.62 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इस इंजन के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन भी इसमें आपको दिया गया है।
Volkswagen Polo TSI Comfortline माइलेज
वहीं, Volkswagen Polo TSI Comfortline की माइलेज को लेकर वॉक्सवैगन दावा करती है कि ये पोलो कंफर्टलाइन आपको 18.24 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
Volkswagen Polo TSI Comfortline फीचर्स
अब अगर Volkswagen Polo TSI Comfortline में दिए गए फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें आपको फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।