देश का स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट टू -व्हीलर सेक्टर का एक सबसे पॉपुलर सेगमेंट है। जिसमें 125 सीसी इंजन से लेकर 1000 सीसी इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइकें आपको आसानी से मार्केट में मिल जाती हैं। और जिसमें आज हम बात करेंगे एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक की, जोकि अपनी कीमत के साथ-साथ स्टाइल और माइलेज के लिए भी काफी ज्यादा पसंद की जाती है। और एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइकों की मौजूदा रेंज में से ही एक है TVS Raider जोकि अपनी कंपनी की सबले पॉपुलर बाइकों में गिनी जाती है। बता दें कि यह बाइक अपने स्टाइलिश डिजाइन के साथ ही अपनी माइलेज और कम कीमत के लिए लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाती है।
TVS Raider Disc कीमत
आपको बता दें कि टीवीएस राइडर के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 92,689 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)से शुरु है। और यह कीमत ऑन रोड होने पर 1,06,622 रुपये तक हो जाती है। और अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इसे खरीदने के लिए आसान फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी।
TVS Raider Disc फाइनेंस प्लान
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से, अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं। तो बैंक इसके लिए आपको 95,622 रुपये तक का लोन देगा। और ये लोन मिलने के बाद आपको 11,000 रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट जमा करने होगी। और उसके बाद आपको हर महीने 3,072 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा। बता दें कि टीवीएस राइडर पर दिए जा रहे इस लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 3 वर्ष का समय दिया गया है। और इस दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर आपसे 9.7 फीसदी की वार्षिक दर से अपना ब्याज लेगा।
TVS Raider Disc इंजन और माइलेज
अब अगर टीवीएस राइडर के इंजन और ट्रांसमिशन की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें आपको 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन उपल्ब्ध कराया है। और यह इंजन 11.38 पीएस की पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इस इंजन के साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स को भी इसमें जोड़ा गया है।
वहीं, टीवीएस राइडर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 67Km/Litre तक का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा सेर्टिफाइड किया गया है।