14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 17, 2024

Support

5 लाख के अंदर खरीद सकते हैं ये 6 कार, देखते बोलेंगे दिल खुश कर दीया

क्या आप भी जल्द ही कार लेने का सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कुछ टाइट है और इस बात की अनुमति नहीं दे रहा है? तो घबराइए मत! हम आपके लिए लेकर आए हैं 6 ऐसी गाड़ियों की सूची जो आपके बजट में फिट बैठेगा और आपको परिवार में हिट कर देगा। यह 6 गाडियां 5 लाख के अंदर आती हैं और कीमत के हिसाब से इन गाड़ियों की फीचर्स और लुक बेहद शानदार है। इन्हें देखकर कोई अनुमान ही नहीं लगा पायेगा की यह गाड़ियां इतनी सस्ती है। आइए देखते हैं इन गाड़ियों की सूची:

1. Datsun Redi- GO

Datsun द्वारा लॉन्च की गई कार Redi-GO का एक्सटीरियर बहुत ही शानदार है। यह पांच सीटर कार ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। यह 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार में 222 बूट स्पेस है और इसका इंजन 999 cc का है। यह 67.05 का ब्रेक हॉर्सपावर देता है। यह कार 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। इस कार की कीमत 3.83 लाख से शुरू होती है और 4.95 लाख तक जाती है।

Datsun Redi- GO 2022
Datsun Redi- GO 2022

2. Maruti Suzuki Alto 800

Maruti द्वारा लॉन्च की गई Alto 800 एक सीएनजी कार है और इसका इंजन 796 cc का है। यह एक 5 सीटर कार है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और यह 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। यह कार 47.33 का ब्रेक हॉर्सपावर देती है, इसका बूटस्पेस 177 का है। इस कार की कीमत 3.25 लाख से शुरू होती है और 4.95 लाख तक जाती है।

TOP CNG CARS:- जानिए 5 ऐसी CNG कार के बारे में जो आपके लिए बजट फ्रेंडली साबित हो सकती है.

Maruti Suzuki Alto 800
Maruti Suzuki Alto 800

3. Bajaj Qute (RE60)

Bajaj द्वारा लॉन्च की गई Qute कार दिखने में काफी छोटी है। यह कार दिखने में बिलकुल किसी छोटे टेंपो जैसी है। Bajaj Qute 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका इंजन 216 cc का है और यह मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। यह एक चार सीटर कार है और इसमें 20 का बूट स्पेस है। यह कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इस कार की कीमत 2.48 लाख है।

Bajaj Qute (RE60)
Bajaj Qute (RE60)

4. Renault Kwid

Renault की लॉन्च की हुई Kwid कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसका इंजन 799 से 999 cc तक का है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। यह एक पांच सीटर पेट्रोल कार है और इसकी कीमत 4.24 लाख से शुरू होती है। यह कार 8 वेरियंट्स और 6 रंगों में मार्केट में उपलब्ध है।

Renault Kwid
Renault Kwid

5. Hyundai Santro

Hyundai द्वारा लॉन्च की गई Santro एक सीएनजी कार है जो की 30.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है। इसका इंजन 1086 cc का है और यह 68.05 का ब्रेक हॉर्सपावर देती है। यह एक पांच सीटर कार है जो ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इस कार की कीमत 4.86 लाख से शुरू होती है और इसके मेंटेनेंस की कीमत 2,429 रुपए हैं।

Hyundai Santro
Hyundai Santro

6. Datsun GO

Datsun की GO कार 19.59 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसका इंजन 1198 cc का है और यह मैनुअल एवं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। यह एक 5 सीटर कार है जो पेट्रोल पर चलती है। Datsun GO 4 वेरियंट्स और 6 अलग रंगों में मार्केट में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 4.03 लाख है।

Datsun GO
Datsun GO

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles