भारत में ताइवान की ऑटो कंपनी SYM ने अपनी 4Mica नाम का स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर का नाम फोर्मिका (Formica) से प्रेरित है। बता दें, जिसका मतलब चीटियां होता है। कंपनी ने इस स्कूटर को ये नाम इसके भार उठाने की क्षमता के कारण दिया है। आपको बता दें, ये स्कूटर 125 CC और 150 CC वाले इंजन वेरिएंट में आता है। वहीं, ये स्कूटर रेट्रो स्टाइल का है, लेकिन इसके बावजूद इसके स्टाइल को आज के आधुनिक जमाने का बनाया गया है। जिसके बाद आप इसे मोपेड जैसा स्कूटर कह सकते है।
कैसा होगा 4Mica Scooter का इंजन?
4Mica 125 के साथ 124.7 CC का SOHC इंजन दिया गया है जो 9.5 PS और 9.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा 150 CC का इंजन मिला है जो 11.3 PS ताकत और 12.25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
4Mica स्कूटर में मिलेगा सिंगल-चैनल ABS:
इस स्कूटर के अगले हिस्से में आपको टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में आपको डुअल शॉक अबजॉर्बर्स देखने को मिलता है। वहीं आपको बता दें, स्कूटर के आगे वाले पहिए में डिस्क ब्रेक (disc brake) और पीछे वाला पहिया ड्रम ब्रेक (drum brake) के साथ आता है। SYM ने इस स्कूटर में सिंगल-चैनल एबीएस (single-channel ABS) दिया है। कंपनी द्वारा किए गए दावों के अनुसार बता दें ये स्कूटर कमर्शियल उपयोग के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Strom R3 Electric Car: दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लांच, देखें सारी जानकारी
4Mica में होगा 1,390 mm का व्हीलबेस:
आपको बता दें, इस स्कूटर में 10-इंच के व्हील्स पेश किए गए हैं। वहीं इस स्कूटर में 1,390 mm का व्हीलबेस (wheelbase) दिया गया है। अंदाजे के लिए आपको ये भी बता दें कि होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का व्हीलबेस 1,260 mm है। जिसके मुक़ाबले में ये देखा जा सकता है कि 4Mica में शानदार व्हीलबेस होने का अनुमान है। साथ ही बता दें, स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर (digital instrument cluster) और यूएसबी सॉकेट (USB socket) के अलावा हैजार्ड लाइट्स (hazard lights) भी दिए गए है। वहीं इसके फ़्रंट पर गोल एलईडी हेडलैंप (LED headlamps) के साथ डीआरएल (DRLs) भी देखने को मिलते है।
4Mica स्कूटर में दोनों ओर दिखेंगे फंक्शनल बॉडी पैनल्स!
4Mica के दोनों ओर फंक्शनल बॉडी पैनल्स दिए गए हैं। आपको बता दें, इन दोनों तरफ़ भार उठाने के लिए हुक लगाए गए हैं। स्कूटर की सीट के दो हिस्से किए गए है। बता दें, इसका पिछला हिस्सा सामान उठाने के लिए तैयार किया गया है। इस स्कूटर में बड़े साइज के फ्लोरबोर्ड दे रखे हैं। बता दें, जिसकी लंबाई 410 mm है।