14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 17, 2024

Support

मात्र 5000 दे कर घर ले जाय Maruti की ये शानदार कार

सभी का एक सपना होता है की घर के साथ-साथ आपके पास एक अपनी गाड़ी भी हो। हालांकि, महंगाई के इस ज़माने में लोग अकसर सोचते है कि ये सपना एक सपना ही रह जाएगा। आपके ऐसे ही सपने को साकार करने का समय आ गया है। आपको बता दें, आज हम लाए हैं, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एक शानदार कार के बारे में विस्तारित जानकारी। ये गाड़ी मिडल क्लास आसानी से ले सकता है। हम बात कर रहे हैं मारुति सुज़ुकी की एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) की। दमदार बॉडी के साथ-साथ आपको इस कार के फीचर्स बेहद आकर्षित करेंगे।

Maruti Suzuki ने S-Presso में दिया है शानदार इंजन!

ये गाड़ी 998 cc वाले 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जिसमें तीन-सिलेंडर दिए गए हैं। आपको बता दें, ये इंजन 67bhp की पॉवर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी ये दावा करती है कि ये कार 21.53 से 31.19 km/kg के बीच माईलेज दे सकती है। S-Presso में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया हैं।

maruti suzuki s presso 2022
Maruti Suzuki S Presso 2022

Maruti Suzuki S-Presso के इंटीरियर में दिए हैं ये ख़ास फ़ीचर्स!

कार के इंटीरियर को पूरा काला रंग का बनाया गया है। सीटों के आगे और पीछे नौन-एडजस्टिबल हेडरेस्ट दिए गए हैं। आपको बता दें, कंट्रास्ट के लिए कार की सीट पर लाल रंग की सिलाई की गई है। जो इसे एक फ़िनिश लुक देती है। वहीं, कार में सेंट्रल माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (central mounted instrument cluster), डुअल फ्रंट एयरबैग (dual front airbags), यूएसबी (USB) दिया गया है। साथ ही आपके लिए मारुति स्मार्ट प्ले स्टूडियो (Maruti Smart Play Studio) के साथ टचस्क्रीन सिस्टम, एक 12-वोल्ट स्विच, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल (steering mounted controls) पेश किए गए है।

ये भी पढ़ें- 5 लाख के बजट में खरीद सकते हैं ये 6 कार, देखते बोलेंगे दिल खुश कर दीया

2022 maruti suzuki s presso features
Maruti Suzuki S Presso Features

Maruti Suzuki S-Presso के एक्सटीरियर के बारे में पढ़े ये बातें:

Maruti Suzuki S-Presso की लंबाई 3,565mm, चौड़ाई 1,520mm, ऊंचाई 1,564/1,549mm है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,380mm का है। कंपनी
ये दावा करती है कि ग्राउंड क्लीयरेंस और बोल्ड डिजाइन की वजह से इस कार में SUV जैसे फ़ीचर्स है। फ़्रंट के लिए कहीं ना कहीं विटारा ब्रीज़ा (Vitara Brezza) से मदद ली गई है। सामने से आप इस कार में क्रोम इंसर्ट के साथ चौकोर हेडलाइट्स (square headlights) और स्लिम ग्रिल (slim grill) देख सकते हैं। वहीं आप S-Presso के मस्कुलर बंपर पर डुअल टोन देख सकते है। रियर सेक्शन में टेल लैंप (Tail lamps) और इंटीग्रेटिड रिफ्लेक्टर (integrated reflectors) भी दिए गए है।

2022 maruti suzuki s presso specifications
Maruti Suzuki S Presso Specifications

क्या होंगे Maruti Suzuki S-Presso कार के कलर ऑप्शन्स?

भारत में मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो के छह वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। जिन सभी में सॉलिड सिज़ल ऑरेंज (Solid Sizzle Orange), पर्ल स्टारी ब्लू (Pearl Starry Blue), मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे (Metallic Granite Grey), सॉलिड फ़ायर रेड (Solid Fire Red), मैटेलिक सिल्की सिल्वर (Metallic Silky Silver) और सॉलिड व्हाइट (Solid White) कलर उपल्बध हैं। भारत में इस कार की कीमत 3 लाख 85,788 हजार से 5 लाख 56,288 हजार के बीच है।

ये भी पढ़ें- BEST CNG CARS: देखें पांच ऐसी CNG कार के बारे में जो आपके लिए काफी बजट फ्रेंडली साबित हो सकती है.

maruti suzuki s presso 2022 review in hindi
Maruti Suzuki S Presso 2022

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles