14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 17, 2024

Support

महज़ 12 हजार देकर घर ले जाएं AMO Jaunty Plus Electric Scooter, जाने आसान EMI प्लान

देश के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक वाले सेगमेंट की रेंज अब टू- व्हीलर सेक्टर में पेट्रोल सेगमेंट की तरह ही काफी तेजी से बड़ी होती जा रही है। और इस रेंज में आपको 50,000 रुपये तक की शुरुआती कीमत से लेकर हाई रेंज यानी 1.5 लाख रुपये तक की कीमत में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइकें बहुत ही आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं। और इसी रेंज में आज हम बात करेंगे एएमओ इलेक्ट्रिक कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर जॉन्टी प्लस की, जिसे लेकर कंपनी द्वारा लंबी रेंज देने का दावा किया जाता है। और अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये AMO Jaunty Plus Electric Scooter आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि AMO Jaunty Plus Electric Scooter में आपको क्या-कुछ खास मिल रहा है। और इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल।

AMO Jaunty Plus Electric Scooter कीमत
अब अगर सबसे पहले AMO Jaunty Plus Electric Scooter की कीमत की बात करें, तो एएमओ इलेक्ट्रिक द्वारा इस जॉन्टी प्लस ई- स्कूटर को 1,10,460 रुपये तक की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ बाजार में लॉन्च किया है। जोकि ओन रोड होने पर 1,22,444 रुपये तक हो जाती है। और अगर आप भी इस स्कूटर को पसंद करते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इसे खरीदने के लिए इतना बजट नहीं है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस स्कूटर को बिना एक साथ 1.3 लाख रुपये खर्च किए आसानी से फाइनेंस प्लान के जरिए खरीद कर इसके ऑनर बन सकते हैं।

AMO Jaunty Plus Electric Scooter फाइनेंस प्लान
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से, अगर आप इस ई- स्कूटर को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं। तो कंपनी के साथ जुड़ा हुआ बैंक इसके लिए आपको पूरे 1,10,444 रुपये तक का लोन देगा। और इस लोन के मिलने के बाद आपको 12,000 रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी। और उसके बाद आपको हर महीने 3,961 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा। आपको बता दें बैंक से मिल रहे इस लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष का समय निर्धारित किया है। और इस समय अवधि के दौरान लोन की रकम पर बैंक आपसे 9.7 फीसदी तक की वार्षिक दर से ब्याज चार्ज करता रहेगा।

ये भी पढ़ें: September 2022 की Top 3 Best Selling SUV की रेस में टॉप पर Maruti Brezza, दूसरे और तीसरे पायदान इन एसयूवी ने…

फाइनेंस प्लान के तहत मिल रहे लोन से लेकर डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल जानने के बाद, चलिए अब आपको बताते हैं AMO Jaunty Plus Electric Scooter की बैटरी से लेकर स्पीड और रेंज की हर जानकारी के बारे में।

AMO Jaunty Plus Electric Scooter बैटरी और पावर
अब अगर AMO Jaunty Plus Electric Scooter में दी गई बैटरी की बात की जाए, तो जॉन्टी प्लस स्कूटर में कंपनी द्वारा आपको 60 V, 40Ah वाला लिथियम आयन बैटरी पैक फिट करके दिया गया है। और इसके साथ ही 1.256 kw वाली ब्रशलेस डीसी मोटर भी इसमें आपको दी गई है। वहीं, इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है, कि ये बैटरी मात्र 2 घंटे में 0 से 60% और 3 से 5 घंटे के अंदर फुल 100 प्रतिशत तक आसानी से चार्ज हो जाती है।

AMO Jaunty Plus Electric Scooter स्पीड और रेंज
वहीं, AMO Jaunty Plus Electric Scooter की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है, कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर आपको 120 किमी तत की रेंज देने में सक्षम है। और इसके साथ ही 50 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी आपको मिल जाती है।

AMO Jaunty Plus Electric Scooter ब्रेकिंग सिस्टम
अब अगर AMO Jaunty Plus Electric Scooter के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए, तो इसके फ्रंट व्हील में आपको डिस्क ब्रेक और वहीं, इसके रियर व्हील में आपको ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन कंपनी द्वारा दिया गया है।

Latest posts:-

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles