14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 17, 2024

Support

Electric Car: MG भी जल्द पेश करने वाली है अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होगी रेंज और उसके फीचर्स..

मौजूदा समय में जीरो प्रदूषण और आसान रखरखाव के साथ- साथ कम लागत होने की वजह से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी देकने को मिल रही है। और जैसे-जैसे इन्हें पसंद करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, वैसे ही सभी वाहन निर्माता कंपनीयां भी अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट में लॉन्च कर कस्ट्यूमर्स को कई ऑप्शन्स दे रही हैं। वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटिश कार कंपनी एमजी भी जल्द ही भारत में अपनी नई ईवी को पेश कर सकती है। यह कार कैसी होने वाली है अभी तक इसे लेकर कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिली जानकारी के हिसाब से चलिए आपको बताते हैं कि, इस कार की कीमत और रेंज क्या हो सकती है?

कैसी होगी कार
ब्रीटिश कंपनी एमजी की नई ईवी अब जल्द ही इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकती है। और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी क्षमता एक सिंगल चार्ज में पूरे 400 किलोमीटर तक की होने की संभावना है। और इसके अलावा एमजी ये नई ईवी 154 बीएचपी के साथ ही 260 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम होगी ऐसी उम्मीद है।

कैसे होंगे नई ईवी के लुक और फीचर्स
अब अगर एमजी की इस नई ईवी के लुक और फीचर्स की बात की जाए तो, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें आपको वाई शेप वाले टेल लैंप, काले रंग की प्लास्टिक क्लैडिंग, काले रंग का ग्लास रुफ, 17 इंच के व्हील, बेहतर ओआरवीएम, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और बेहतर हेडलैंप देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा आपको इस कार में कई अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स भी कंपनी द्वारा दिए जा सकते हैं। जिससे इस कार में आपकी सुरक्षा भी बेहतर होगी।

ये भी पढ़ें: Maruti Alto K10 LXi खरीदना चाहते हैं? लेकिन बजट कम पड़ रहा है, जानें कम बजट में खरीदने का प्लान

कौन-सी कारों से होगा सीधा मुकाबला
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में एमजी कंपनी की एक ईवी पहले से ही मौजूद है। जिसका नाम है जेड एस ईवी फेसलिफ्ट। और इसके बाद अब एमजी की देश में ये दूसरी ई- कार होगी। और कंपनी की इस नई ईवी का मुकाबला सीधा टाटा की नेक्सन और टिगोर के साथ ही महिंद्रा की न्यू एक्सयूवी 400 जैसी शानदार और दमदार इलेक्ट्रिक कारों से होना तय है। और ये कारें पहले से ही भारतीय इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में बाजार में मौजूद हैं।

क्या हो सकती है कीमत?
मौजूदा समय में एमजी की जेड एस ईवी की इंडियन मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये तक से शुरू होती है। और ऐसे में माना जा रहा है कि, कंपनी की कोशिश यही रहेगी कि वह इससे कम कीमत पर अपनी नई ईवी को बाजार में पेश करे। जिससे की कंपनी की ये नई ई- कार बेहतर तरीके से अपनी राइवल्स कंपनियों को कड़ी चुनौती दे सके। और भारतीय बाजार में अपनी इस नई ईवी के जरिए बेहतरीन प्रदर्शन कर पाए। और अपनी पकड़ को और मजबूत कर सके। और अगर आप भी एक एमजी लवर हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया और काम की खबर है। अगर आप भी नई ईवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट जोड़ रहे हैं तो, कुछ समय और इंतजार करें। फिर उसके बाद अपने घर ले आएं अपनी पसंद की गाड़ी।

Latest posts:-

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles