21.1 C
New Delhi
Thursday, December 19, 2024

Support

BEST CNG CARS: जानिए पांच ऐसी CNG गाड़ियों के बारे में जो आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकती है.

आज के ज़माने में हर कोई अपनी गाड़ी लेने की सोचता है लेकिन बढ़ती या ज्यादा पेट्रोल-डीजल की कीमत की वजह से आदमी का मन असमंजस में पड़ जाता है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से बचने के लिए दो विकल्प आतें है पहला है इलेक्ट्रिक वाहन (E-Vehicles) और दुसरा सीएनजी गाड़ियां (CNG Vehicles)। इलेक्ट्रीक वाहन CNG वाहनो के मुताबिक थोड़े महंगे साबित होते हैं, इसलिए पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के बाद हर कोई CNG गाड़ी लेने की ही सोचता है। आज के बाजार में CNG गाड़ियों में भी कई विकल्प देखने को मिलने लगे हैं। आज हम आपको बताने जा रहें है पांच ऐसी CNG गाड़ियों के बारे में जो काफी अच्छा माइलेज भी देती हैं और कम कीमत में खरीदी जा सकती है, मतलब कहा जा सकता है कि यह गाड़ियां आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकती हैं।

1. Maruti Suzuki WagonR

मारुति सुजकी वैगनआर कंपनी के यह एक ऐसी गाड़ी है जिसका पुराना और नया मॉडल दोनो ही लोगो को काफी ज्यादा पसंद आया और काफी ज्यादा बिक्री भी देखने को मिली। आपका बतो दें कि Maruti Suzuki WagonR दो पेट्रोल इंजन (Petrol Engine) ऑप्शन के साथ आती है और इसी के साथ कंपनी ने यह गाड़ी सीएनजी (CNG) वेरिएंट में भी उतारी है। बता दें कि CNG WagonR में 1.0-लीटर 3सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जो 57 PS का पावर और 78 nm का टार्क (torque) जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 32.52km/kg का माइलेज देने में कामियाब है। बाजार में CNG WagonR की ₹5.83 लाख से शुरू होती है।

maruti wagon r cng car
Maruti WagonR Cng Car

2. Hyundai Grand i10 Nios

ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios कंपनी की एक ऐसी गाड़ी है जो काफी पॉप्यूलर और स्टाइलिश साबित होती है। कंपनी ने इस गाड़ी में पेट्रोल के साथ-साथ CNG वेरिएंट में भी उतारा है। इस गाड़ी का सीएनजी वर्जन स्टाइलिश के साथ काफी किफायती भी बनाता है। आपको बतादें कि CNG वेरिएंट में 1.2-लीटर इंजन मिलता है जो 69ps की पावर और 95nm का शानदार टार्क (Torque) उत्पाद करता है। कंपनी के मुताबिक ये गाड़ी पेट्रोल में 20.7km/L और CNG वेरिएंट में 28.5km/kg का माइलेज देती है। बता दें कि इस गाड़ी की कीमत ₹7.7 लाख से शूरू होती है।

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Grand i10 Nios

3. Maruti Suzuki S-Presso

मारुतु सुजुकी की माइक्रो-एसयूवी (Micro-SUV) कही जाने वाली S-Presso अपने काफी स्पोर्टी लुक से लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करती है। इस गाड़ी के लॉन्च के बाद यह गाड़ी काफी ज्यादा पसंद भी की गई है। कंपनी इस गाडी में कमपनी-फिटेड सीएनजी (Company-Fitted CNG) देती है एसी के साथ यह गाड़ी सूरक्षा के मामले में भी काफी तगड़ी साबित होती है। आपको बता दें कि Maruti Suzuki S-Presso CNG में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67hp का पावर और 90nm का टार्क जेनरेट करता है। यह गाड़ी 31.2km/kg का दमदार माइलेज देती है। कीमत की बात करें तो S-Presso CNG की कीमत ₹5.11 लाख से शूरु होती है और वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत ₹5.50 लाख तक पहुच जाती है।

Maruti Suzuki S-Presso CNG
Maruti Suzuki S-Presso CNG

4. Hyundai Aura CNG

अगर आप को कम कीमत में अच्छी माइलेज देने वाली CNG सेडान गाड़ी लेनी है तो ह्यूंदै ऑरा काफी अच्छा ऑप्शन है। बता दें कि Hyundai Aura CNG में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन 68 हॉर्सपावर और सीएनजी में 95 Nm का टार्क जेनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक यह गाड़ी 25.4 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। बात करें इसकी कीमत की तो यह गाड़ी ₹7.29 रेंज से शुरु होती है, बता दें कि इसका पेट्रोल इंजन 82 हॉर्सपावर और 113 Nm पैदा करता है।

Hyundai Aura CNG
Hyundai Aura CNG

5. Maruti Suzuki Alto

सीएनजी गाड़ियों की बात हो और मारुति सुजुकी ऑल्टो की बात न की जाए ऐसा नहीं हो सकता है। देश में CNG कारों में Alto एक ऐसी गाड़ी है जो सबसे ज्यादा बिकी जाती है। बता दें कि Maruti Suzuki Alto में 0.8 लीटर का इंजन दिया गया है जो 40ps की पावर और 60 nm का टार्क (torque) जेनरेट करता है। यह गाड़ी सीएनजी वेरिएंट में 31.59 का शानदार माइलेज देती है और वहीं पेट्रोल में भी यह गाड़ी और गाड़ियों के मुताबिक अच्छा माइलेज देती है । कीमत की बात करें तो यह गाड़ी ₹4.76 लाख की कीमत से शुरु हो कर ₹4.82 लाख तक जाती है।

Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki Alto CNG

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles