14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 17, 2024

Support

September 2022 की Top 3 Best Selling SUV की रेस में टॉप पर Maruti Brezza, दूसरे और तीसरे पायदान इन एसयूवी ने…

आपको बता दें कि SUV Sales की September 2022 की रिपोर्ट को कार निर्माता कंपनियों द्वारा रिलीज कर दिया गया है। और एसयूवी की शानदार बिक्री की इस रिपोर्ट में दिए गए डेटा के हिसाब से, Maruti Brezza ने बाज़ी मारी है और वह अपने दमदार प्रदर्शन के चलते देश की सबसे बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई है। वहीं, इसके बाद दूसरे नंबर पर आई है Tata Nexon, तो तीसरे नंबर पर बाजी मारी है Hyundai Creta ने। और कार निर्माता कंपनियों ने जो आंकड़े रिलीज किए हैं वो बताते हैं कि देश में एसयूवी कारों की डिमांड में काफी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। तो चलिए इसके साथ ही आपको भी बता देते हैं, कि इन टॉप 3 एसयूवी की कितनी यूनिट्स सितंबर 2022 में ग्राहकों द्वारा परचेज़ की गई हैं।

मारुति ब्रेजा Sales Report September 2022
आपको बता दें कि मारुति ब्रेजा को कंपनी द्वारा हाल ही में नए अवतार के साथ बाजार में उतारा गया है। और इसे काफी बड़ी सफलता इस समय मिल रही है। और इसकी सफलता का ही ये सबूत है इस एसयूवी की ब्रिकी का ये डाटा। बता दें कि मारुति सुजुकी द्वारा सितंबर 2022 में ब्रेजा की कुल 15,445 यूनिट्स को बेचा गया है। जिसके चलते अपने दम पर ये कार अब सितंबर महीने की अपनी कंपनी के साथ- साथ सेगमेंट और देश की भी नंबर एक की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है।

वहीं, अब अगर इस एसयूवी की बिक्री के पिछले डेटा पर नज़र डाली जाए, तो कंपनी द्वारा अगस्त 2022 में इस गाड़ी की कुल 1,874 यूनिट्स को ही बेचा गया था। और वहीं, अगर बात करें इसके लॉन्च के समय की यानी की जुलाई महीने की तो कंपनी को इस दमदार एसयूवी के लिए पूरी 1 लाख से भी ज्यादा की बुकिंग्स हासिल हुई थीं।

ये भी पढ़ें:जानें TVS Ronin Single Tone Base Model का फाइनेंस प्लान, साथ ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की…

टाटा नेक्सन Sales Report September 2022
अब अगर बात करें दूसरे नंबर पर आने वाली एसयूवी की, तो वो है टाटा नेक्सन। और ये गाड़ी देश की सबसे अधिक सुरक्षित एसयूवी कारों में से ही एक है। जोकि सितंबर 2022 में भारत की दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनकर सबके सामने आई है। आपको बता दें कि सितंबर 2022 में टाटा मोटर्स द्वारा इस एसयूवी की कुल 14,518 यूनिट्स को बेचा गया है। वहीं, इस एसयूवी के अगर पिछले महीनों के प्रदर्शन पर एक नजर डाली जाए, तो टाटा मोटर्स द्वारा अगस्त 2022 में इसकी कुल 15,085 यूनिट्स को बेचा गया था।

हुंडई क्रेटा Sales Report September 2022
अब अगर बात करें हुंडई क्रेटा की तो ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की एक काफी पॉपुलर एसयूवी है। जोकि अपने डिजाइन के साथ- साथ अपने दमदार फीचर्स के लिए भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाती है। और ये एसयूवी सितंबर 2022 में भारत की तीसरी सबसे बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन चुकी है। बता दें की इसकी कुल 12,866 यूनिट्स को हुंडई मोटर्स द्वारा सितंबर 2022 में बेचा गया है। और वहीं, अब अगर बात करें सितंबर 2021 की, तो कंपनी द्वारा 2021 में इसकी कुल 8,193 यूनिट्स को बेचा गया था। तो ये थी सितंबर महीने की टॉप 3 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की रिपोर्ट

Latest posts:-

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles