14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 17, 2024

Support

जानें TVS Ronin Single Tone Base Model का फाइनेंस प्लान, साथ ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की…

आपको बता दें कि TVS Ronin एक प्रीमियम बाइक है। जोकि अपने लुक्स के साथ- साथ अपने डिजाइन को लेकर भी काफी अच्छी सफलता बाजार में हासिल कर रही है। और इसे टीवीएस मोटर्स द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है, और बता दें कि इसके चार वेरिएंट्स को मार्केट में उतारा गया हैं। और इन्हीं चार मॉडल में से आज हम बात करेंगे इस बाइक के सिंगल टोन वाले बेस मॉडल की, जोकि इसका सबसे कम बजट में आने वाला वेरिएंट है। और अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये TVS Ronin Single Tone Base Model आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि TVS Ronin Single Tone Base Model में आपको क्या-कुछ खास मिल रहा है। और इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल।

TVS Ronin Single Tone Base Model कीमत
अब अगर सबसे पहले TVS Ronin Single Tone Base Model की कीमत की बात करें, तो टीवीएस रोनिन के बेस मॉडल की कीमत 1,49,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू है। जोकि ऑन रोड होने पर 1,75,864 रुपये तक हो जाती है। और अगर आप भी इस बाइक को पसंद करते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इसे खरीदने के लिए इतना बजट नहीं है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस बाइक को बिना एक साथ 1.5 लाख रुपये खर्च किए आसानी से फाइनेंस प्लान के जरिए खरीद कर इसे घर ले जा सकते हैं।

TVS Ronin Single Tone बेस मॉडलो फाइनेंस प्लान
आपको बता दें कि फाइनेंस प्लान के तहत इस बाइक को खरीदने के लिए बैंक की तरफ से आपको 1,57,864 रुपये तक का लोन दिया जाएगा। और इस लोन अमाउंट पर 9.7 फीसदी तक की वार्षिक दर से बैंक आपसे अपना ब्याज लेगा। और ये लोन अप्रूव होने के बाद आपको 18 हजार रुपये तक की इस बाइक की मिनिमम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी। और लोन और डाउन पेमेंट का प्रोसेस पूरा होने पर आपका लोन शुरू हो जाएगा और जिसके बाद अगले तीन सालों तक हर महीने आपको 5,720 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें: अगस्त में Maruti Baleno की हुई बंपर बिक्री, जानें वजह? साथ ही कीमत और फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक…

फाइनेंस प्लान के तहत मिल रहे लोन से लेकर डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल जानने के बाद, चलिए अब आपको बताते हैं TVS Ronin Single Tone Base Model के इंजन से लेकर ब्रेकिंग सिस्टम तक की सभी जानकारी।

TVS Ronin Single Tone Base Model इंजन और पावर
अब अगर TVS Ronin Single Tone Base Model के इंजन और पावर की बात करें, तो टीवीएस रोनिन में कंपनी द्वारा 225.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन आपको दिया गया है। और यह इंजन 20.4 पीएस की पावर और 19.93 पीएस की पावर जनरेट कर सकता है। और इस इंजन के साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स को भी इसमें कंपनी द्वारा दिया गया है।

TVS Ronin Single Tone Base Model ब्रेकिंग सिस्टम
अब अगर TVS Ronin Single Tone Base Model के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए, तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील्स में आपको डिस्क ब्रेक दिया है। और इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को भी कंपनी द्वारा इसमें जोड़ा गया है।

Latest posts:

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles