13.1 C
New Delhi
Wednesday, December 18, 2024

Support

मात्र 88 हजार में Mahindra KUV 100 NXT G80 K8 के बने ऑनर, ये रहा Easy Finance Plan

Mahindra KUV 100 NXT G80 K8: भारत के कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में आने वाली माइक्रो एसयूवी की मांग देश में काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। और इसकी मुख्य वजह है इन माइक्रो एसयूवी कारों का कम बजट में बड़ी एसयूवी वाले शानदार फीचर्स औरआकर्षक डिजाइन के साथ आना। और इस हैचबैक में मौजूद कारों में से आज हम बात करेंगे इस सेगमेंट की काफी पॉपुलर और अपनी कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आने वाली Mahindra KUV 100 NXT G80 K8 की,

जोकि अपनी कीमत के साथ- साथ अपनी माइलेज के लिए भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाती है। और अगर आप भी ऐसे में अपने परिवार के लिए बढ़िया सी कार घर लाने की सोच रहे हैं, तो ये Mahindra KUV 100 NXT G80 K8 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं इस कार की कीमत और फीचर्स से लेकर इसके स्पेसिफिकेशन्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल के बारे में सब कुछ…

ये भी पढ़े: Maruti Alto 2022: नए अवतार में तहलका मचाने आ रही है मारुती आल्टो

Mahindra KUV 100 NXT G80 K8 कीमत

आज यहां हम बात कर रहे हैं Mahindra KUV 100 NXT के टॉप मॉडल के बारे में और जिसकी कीमत 7,84,034 रुपये से शुरु है। और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 8,76,356 रुपये तक हो जाती है। लेकिन अगर आपके पास इसे खरीदने के लिए इतना बजट नहीं है, लेकिन आप इस 6 सीटर एसयूवी को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उस ईजी फाइनेंस प्लान के बारे में जिसके जरिए आप इस कार को बिना 9 लाख रुपये एक साथ खर्च किए बहुत ही आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं।

Mahindra KUV 100 NXT G80 K8 फाइनेंस प्लान

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से, अगर आप इस एसूयवी को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं। तो बैंक इसके लिए आपको 7,88,356 रुपये तक का लोन देगा। और ये लोन मिलने के बाद आपको 88,000 रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट जमा करने होगी। और उसके बाद आपको हर महीने 16,673 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी टॉप मॉडल पर मिल रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 60 महीने का समय तय किया गया है। और इस समय अवधि दौरान बैंक आपसे दिए गए लोन अमाउंट पर 9.7 फीसदी तक की वार्षिक दर से अपना ब्याज लेगा।

फाइनेंस प्लान के जरिए मिलने वाले लोन से लेकर डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद, चलिए अब आपको बताते हैं इस कार के इंजन से लेकर माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल के बारे में…

Mahindra KUV 100 NXT G80 K8 इंजन और पावर

सबसे पहले अब अगर महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी में दिए गए इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1198 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन आपको दिया है। और यह इंजन 82 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इस इंजन के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन को भी इसमें दिया गया है।

Mahindra KUV 100 NXT G80 K8 माइलेज

वहीं, Mahindra KUV 100 NXT G80 K8 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है, कि ये माइक्रो एसयूवी आपको 18.15 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। और इस माइलेज को ARAI द्वारा सेर्टिफाइड भी किया गया है।

LATEST POSTS:-

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles