18.1 C
New Delhi
Wednesday, December 18, 2024

Support

मात्र 9 हजार देकर Honda Activa 6G Premium Edition को इस आकर्षक फाइनेंस प्लान के जरिए बनाएं अपना, जानें मंथली EMI से लेकर इंजन…

देश में Honda Activa टू- व्हीलर सेक्टर का सबसे ज्यादा पॉपुलर स्कूटर है। जो अपने सेगमेंट के साथ-साथ पूरे देश में सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड भी है। और अब तक इस स्कूटर के तीन वेरिएंट्स को कंपनी बाजार में उतार चुकी है। जिसमें हम आज बात करेंगे इसके लेटेस्ट प्रीमियम एडिशन के बारे में।

आपको बता दें कि Honda Activa 6G Premium Edition को कंपनी ने 75,400 रुपये की (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। और ऑन रोड होने पर ये कीमत 87,525 रुपये तक हो जाती है। और अगर आप इस स्कूटी को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं, लेकिन इसी कीमत की वजह से इसे खरीद नहीं पा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे इसे बिना 87,000 रुपए एक साथ खर्चे अपने घर ले जा सकते हैं। इस पर दिए जा रहे आकर्षक फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस स्कूटी को बहुत ही आसानी खरीद कर घर ले जा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं एस फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल के बारे में।

होंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन को अगर आप फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं, तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से, इसके लिए बैंक आपको 78,258 रुपये तक का लोन देगा। और बैंक से ये लोन अप्रूव होने के बाद आपको 9 हजार रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी। और इसके बाद आपको हर महीने 2,523 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगी। और आपको बता दें कि इस स्कूटी पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक की ओर से 36 महीने का समय तय किया गया है। और इस दिए गए लोन अमाउंट पर बैंक आपसे 9.7 फीसदी की वार्षिक दर से अपना ब्याज लेगा।

फाइनेंस प्लान के तहत होंडा एक्टिवा 6जी को खरीदने के प्लान की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद चलिए अब आपको बताते हैं इस बाइक के इंजन से लेकर स्पेसिफिकेशन और माइलेज तक की हर छोटी बड़ी डिटेल के बारे में…

Honda Activa 6G Premium Edition इंजन और पावर
अब अगर होंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन के इंजन और पावर की बात की जाए तो इस स्कूटर में कंपनी ने 109.51 सीसी का इंजन आपको दिया है। और यह इंजन 7.79 पीएस की पावर और इसके साथ ही 8.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है।

Honda Activa 6G Premium Edition माइलेज
वहीं, एक्टिवा 6जी की माइलेज को लेकर होंडा दावा का है, कि ये स्कूटर 60Km/Litre तक का माइलेज देती है। और इस माइलेज को ARAI द्वारा सेर्टिफाइड किया गया है।

Honda Activa 6G Premium Edition ब्रेकिंग सिस्टम
अब अगर स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील मे ड्रम ब्रेक आपको दिए हैं। और इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही इसमें अलॉय व्हील के अलावा ट्यूबलेस टायर को भी जोड़ा गया है।

Latest posts:-

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles