14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 17, 2024

Support

Strom R3 Electric Car: वर्ल्ड की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लांच, 5 हजार में बुक करें

इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी स्टॉर्म मोटर्स (Storm Motors) ने अपने नए फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार स्टॉर्म आर3 (Storm R3) के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार, कंपनी द्वारा ये तय किया जा चुका था की कंपनी 2021 में इन दो सीटों वाली तीन-पहिया इलेक्ट्रिक कारों की सीमित संख्या ही बनाएगी। स्ट्रॉम ने बताया है कि R3 के लिए प्री-बुकिंग शुरू करने के बाद, चार दिनों में ही $1 मिलियन से भी ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं।

Strom R3 की प्री-बुकिंग पर पाए ये ऑफ़र्स:

अगर आप मुंबई (Mumbai) या दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में रहते हैं तो आप इसे 10,000 रुपये की शुरुआती राशि के साथ प्री-बुक कर सकते हैं। बता दें, ये बुकिंग आने वाले अगले कुछ हफ्तों तक जारी रहेगी। ख़ास जानकारी के अनुसार, शुरुआती ग्राहक कुछ लाभ भी उठा सकते हैं। जिसमें अनुकूलित रंग विकल्प, एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और साथ ही तीन साल के लिए फ्री मेंटेनेंस जैसी सुविधा भी शामिल है।

Strom R3 Electric Car
Strom R3 Electric Car

Strom R3 के बैटरी के बारे में जानें ये बात:

2016 में स्थापित हुई कंपनी, स्ट्रॉम मोटर्स का कहना है कि इसकी ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया’ इलेक्ट्रिक कार को तीन क्लास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जिसमें हर वर्ग शामिल हैं। आपको बता दें, इस कार में 48V बैटरी दी गई है। जिसके परिणामस्वरूप यूपीएस स्टोरेज और इमरजेंसी बैकअप जैसे हालात में उनके बैटरी पैक के लिए कंपनी 5 साल से 10 साल तक का वांरटी दे सकती है।

ये भी पढ़ें- शानदार फीचर्स के साथ आ रही है Maruti Brezza 2022, देखें मारुती ब्रेज़ा 2022 की सारी जानकारी

strom motors r3 specifications
Strom Motors R3

क्या होंगे Strom R3 के फिचर्स और कार की किमत?

Strom R3 के ओर से दावा किया गया है की इसकी ड्राइविंग रेंज 200 किमी है। इसमें एक 4G-कनेक्टेड डायग्नोस्टिक इंजन भी है, जो कार मालिक को लोकेशन और चार्ज की स्थिति को ट्रैक करने में मदद करता है। साथ ही ब्रेक पैड, मोटर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे महत्वपूर्ण फ़ीचर्स भी दिए गए हैं। बात करें इस कार की कीमत की तो बता दें, ये इलेक्ट्रिक कार लगभग 5 लाख रुपये के आस पास रहेगी। गौरतलब है कि इस वाहन की डिलीवरी अगले महीने से शुरु हो सकती है।

strom r3 interior
Strom R3 Interior

Related Articles

Stay Connected

4,528FansLike
4,275FollowersFollow
3,456FollowersFollow
- Advertisement -spot_img

Latest Articles