Hyundai की शानदार कार 2022 Alcazar को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। आपको बता दें, ये कार क्रेटा बैस्ड एसयूवी (Creta-based SUV) है। जिसके तीन वेरिएंट में प्रेस्टीज (Prestige), प्लेटिनम (Platinum) और सिग्नेचर (Signature) शामिल हैं। साथ ही बता दें, ये कार छह-सीट और सात-सीट कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। आप इस हुंडई Alcazar 2022 कार को 25,000 रुपये की धन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। ये पूरी खबर पढ़े और जानें इस कार के फीचर्स, कलर और कीमत की जानकारी!
Hyundai Alcazar 2022 में कंपनी ने दिया है शानदार इंजन!
2022 की Hyundai Alcazar में दो इंजन विकल्प उपलब्ध है। जिसमें एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है। जो 156bhp की पॉवर और 191Nm का टार्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 113bhp की पॉवर और 250Nm का टार्क जेनरेट करता है। आपको बता दें, ट्रांसमिशन के ऑप्शन में सिक्स-स्पीड मैनुअल यूनिट (six-speed manual unit) के साथ एक सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट (six-speed automatic unit) भी शामिल हैं।
2022 हुंडई अल्काज़र कार में होगा डुअल-टोन इंटीरियर
बात करें, 2022 हुंडई अल्काज़र के इंटीरियर की, तो आपको बता दें, इसमें शानदार फीचर्स Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system), ब्लूलिंक कनेक्टिविटी (BlueLink connectivity), पैनोरमिक सनरूफ (panoramic sunroof), 360-डिग्री कैमरा और आरामदायक फ्रंट सीट शामिल है। आपको बता दें, कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (digital instrument cluster) दिया गया है। वहीं, कार में डुअल-टोन इंटीरियर थीम देखी जाएगी
ये भी पढ़ें- 2022 Maruti Ertiga Facelift: भारत में अगले महीने लॉन्च होने जा रही है मारुति सुजुकी नई Ertiga, देखें पूरी जानकारी
वहीं, आप एंबियंट लाइटिंग (ambient lighting), राइड मोड (ride mode), ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (traction control mode), वायरलेस चार्जिंग (wireless charging), पावर्ड ड्राइवर सीट (powered driver seat) और रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन (remote engine start function) जैसे फ़ीचर्स का भी लुफ्त उठा सकते है।
Hyundai Alcazar 2022 के एक्सटीरियर के बारे में पढ़े ये बातें:
अंदर के साथ-साथ बाहरी तरफ से भी ये कार तारीफ के लायक़ है। आपको बता दें, इस मॉडल में एलईडी डीआरएल (LED DRL) के साथ एलईडी हेडलैंप (LED headlamps) दिए जाएंगे। वहीं क्रोम स्टडेड फ्रंट ग्रिल (chrome studded front grill), कंट्रास्ट कलर में स्किड प्लेट (contrast colored skid plates), 18 इंच के अलॉय व्हील (alloy wheels) भी देखने को मिलते है। साथ ही बॉडी कलर्ड ओआरवीएम (colored ORVMs) और एलईडी टेल लाइट्स (LED tail lights) इसके लुक में चार चांद लगाते हैं।
कुछ इस तरह Hyundai Alcazar 2022 कार में होगी सेफ़्टी:
इस मॉडल में सेफ़्टी के लिए छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस (ABS with EBD), ईएससी (ESC), एचएसी (HAC), टीपीएमएस (TPMS) दिए गए है। साथ ही आपको बता दें, ये कार रियर डिस्क ब्रेक (rear disc brake), रियर व्यू कैमरा (rear view camera), रियर डिफॉगर (rear defogger), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर (front and rear parking sensors) जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।
ये भी पढ़ें- मात्र 5000 दे कर अपने घर ले जाय Maruti सुजुकी की ये शानदार कार
क्या होंगे 2022 हुंडई अल्काज़र कार के कलर ऑप्शन्स?
नई 2022 Hyundai Alcazar को आठ रंगों में पेश किया गया है। कलर में फैंटम ब्लैक (Phantom Black), पोलर व्हाइट (Polar White), स्टाररी नाइट (Starry Night), टैगा ब्राउन (Taiga Brown), टाइटन ग्रे (Titan Grey), टाइफून सिल्वर (Typhoon Silver), ब्लैक फैंटम रूफ (Black Phantom Roof) के साथ पोलर व्हाइट (Polar White) और फैंटम ब्लैक रूफ (Phantom Black Roof) के साथ टाइटन ग्रे शामिल हैं।
क्या है Hyundai Alcazar 2022 की कीमत?
भारतीय बाज़ार में इस कार की कीमत 16.34 लाख रूपयों से शुरू होती है और 20.15 लाख रूपयों तक जाती है। Alcazar के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.34 लाख रूपयों से 20.00 लाख रूपयों के बीच है। वहीं, डीजल वेरिएंट की कीमत 16.75 लाख रूपयों से 20.15 लाख रूपयों के बीच है।